CG News: बिलासपुर में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम स्थगित, साहित्यकार विनोद शुक्ल के निधन के कारण टाला गया

बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड मैदान में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम आयोजित होने वाला था. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू समेत कई बड़ी हस्तायां शामिल होने वाली थीं.
Kumar Vishwas (File Photo)

कुमार विश्वास(File Photo)

CG News: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद शुक्ल के निधन पर छत्तीसगढ़ समेत पूरे साहित्य जगत में शोक की लहर है. विनोद शुक्ल के निधन पर बिलासपुर में होने वाला कवि कुमार विश्वास का होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. दिग्गज साहित्यकार के निधन के बाद कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सूचना जारी की गई है.

CM साय भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे

बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड मैदान में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम आयोजित होने वाला था. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू समेत कई बड़ी हस्तायां शामिल होने वाली थीं. लेकिन ‘शब्दों के जादूगर’ के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि ये अभी तक नहीं बताया गया है कि अब कार्यक्रम कब होगा.

88 साल की उम्र में दिग्गज साहित्यकार का निधन

मशहूर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्‍ल का लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. विनोद कुमार शुक्ल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रायपुर एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जन्म लेने वाले विनोद कुमार शुक्ल की जिंदगी का सफर हमेशा ही लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा है. एक साल पहले ही उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था.

ये भी पढे़ं: CG News: कांकेर धर्मांतरण मामले में लगातार कार्रवाई जारी, SP के बाद SDM और तहसीलदार भी हटाए गए

ज़रूर पढ़ें