‘धुरंधर’ में तहलका मचाने के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई अपनी फीस? क्या इसी वजह से छोड़ी Drishyam 3?
अक्षय खन्ना ने बढ़ाई अपनी फीस
Akshaye Khanna Fees Hike: 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. हालांकि फिल्म के हीरो रणवीर सिंह हैं, लेकिन महफिल अक्षय खन्ना ने लूट ली है. अक्षय के जबरदस्त स्वैग और अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है, जिसके चलते दर्शकों की नजरें उन पर ही टिकी रह जाती हैं. यही कारण है कि ‘धुरंधर’ देश और दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की ब्लॉकबस्टर हिट के बाद अब फिल्ममेकर्स के बीच अक्षय खन्ना की डिमांड बढ़ गई है.
अक्षय खन्ना ने छोड़ी दृश्यम 3?
जानकारी के मुताबिक, एक्टर अक्षय खन्ना ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम 3’ में काम न करने का फैसला लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी मिली है कि एक्टर ने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3′ से वॉकआउट कर लिया है. अक्षय खन्ना के पीछे हटने की वजह फीस विवाद और क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं. वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म ‘धुरंधर’ के हिट होने के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी की मांग की है.
फीस के अलावा, उन्होंने ‘दृश्यम 3’ में अपने ऑनस्क्रीन लुक में बड़े बदलावों की मांग की है. अक्षय खन्ना की इन शर्तों के कारण मेकर्स के साथ उनकी सहमति नहीं बन पाई, जिस वजह से एक्टर ने फिल्म से पीछे हटने का फैसला कर लिया है. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
इस दिन रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’
अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच बातचीत अभी भी जारी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षय खन्ना ‘दृश्यम 3’ में नजर आ सकते हैं. बता दें कि एक्टर के फिल्म से बाहर होने की अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 3’ की पहली झलक सामने आई थी, जिसमें जानकारी दी गई है कि यह मूवी अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी.
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं अगर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इसने केवल 19 दिनों में 590 करोड़ रुपये की कमाई कर कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. अब यह फिल्म बहुत जल्द 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, राकेश बेदी, रणवीर सिंह और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नज़र आए हैं. फिल्म को फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिया है.