Dhurandhar OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है ‘धुरंधर’, जानिए कब और कहां होगी रिलीज

Dhurandhar OTT Release: दर्शकों में धुरंधर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है.
Dhurandhar OTT Release Date

धुरंधर ओटीटी रिलीज डेट

Dhurandhar OTT Release: आदित्य धर के निर्देशन में बनीं रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्‍शन फिल्‍म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. इसके रिलीज को 20 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी चलती जा रही है. फिल्‍म ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. जिसके बाद फैंस को अब इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है, तो आइए जानते हैं धुरंधर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज होगी.

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी धुरंधर

दर्शकों में धुरंधर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य धर की ‘धुरंधर’ 30 जनवरी 2026 को Netflix पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभी तक इसकी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन अभी ये डेट फाइनल मानी जा रही है और अब ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन 900 करोड़ के पार

धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक वर्ल्‍डवाइड करीब 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. आपने शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन से धुरंधर ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं भारत में धुरंधर ने अब तक कुल 589.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अभी ये कमाई के मामले में  रुकने वाली नहीं है.
 
बता दें, धुरंधर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अगर धुरंधर इसी तरह से कमाई करती रही तो ये कांतारा चैप्टर 1 को पीछे छोड़कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है.

ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल की विधायक से फरवरी में होगी शादी? सोशल मीडिया में बिग बॉस कॉन्टेंस्टेंट को लेकर अफवाहें तेज

धुरंधर की कास्‍ट

धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. हर किसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. अक्षय खन्ना तो अपने गाने के एक क्लिप से जमकर वायरल हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें