CG News: सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में सर्चिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलाें द्वारा बरामद हथियार
CG Naxal: जवानों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा जिले के मेटागुड़ा इलाके में जवानों ने माओवादियों द्वारा छुपाए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों को माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल-पहाड़ी में छुपा रखा था.
ऑपरेशन में डम्प सामग्री बरामद
सुकमा जिले में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ Anti Naxal Operation चलाया जा रहा है. इसी के तहत D/203 COBRA, 131 BN सीआपीएफ और जिला बल सुकमा की संयुक्त टीम ने मेटागुड़ा क्षेत्र के बोटेतोंग से नक्सलियों की डम्प सामग्री को बरामद किया. जिसके बाद बरामद सभी हथियारों को कैंप लाया गया.
नक्सलियों के पास एक ही विकल्प
खबर की पुष्टि करते हुए एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि माओवादियों के पास सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि वो हिंसा छोड़कर शांति और विकास के मार्ग अपनाने पूना मार्गेम पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान में शामिल हो.
नक्सलियों के बरामद हथियार
- एयर गन – 02 नग (एक का बट टूटा हुआ)
- बट प्लेट – 02 नग
- राइफल बोल्ट – 01 नग
- इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 01 नग
- IED स्टील कंटेनर (क्षमता 5 लीटर एवं 3 लीटर) – 02 नग
- IED स्प्लिंटर्स – 02 किलोग्राम
- BGL टेल (विस्फोटित) – 01 नग
- BGL हेड – 07 नग
- BGL टेल कैप – 26 नग
- स्टील रॉड (2 फीट) – 01 नग
- पीतल की रॉड (57 सेमी, 70 सेमी, 32 सेमी, 39 सेमी, 47 सेमी, 42 सेमी) – 06 नग
- स्क्रू (1 इंच) – 02 किलोग्राम
- स्पाइक रॉड – 40 नग
- BGL बनाने हेतु सिलिंड्रिकल पाइप (20mm, 40mm, 70mm, 100mm) – 11 नग
- आयरन पिकेट (1.5 फीट) – 02 नग
- PCB – 04 नग
- हेक्सा ब्लेड – 05 नग
- माइक्रोटेक इन्वर्टर (4.20A) – 01 नग
- HP प्रिंटर – 01 नग
- हिंदुस्तान यूनिलीवर प्योरिट RO (फिल्टर एवं एडॉप्टर सहित) – 01 नग
- 4. जल आपूर्ति पंप (कनेक्टिंग पाइप एवं वाल्व सहित) – 01 सेट
- कैस्ट्रोल RX सुपर इंजन ऑयल (3 लीटर प्रत्येक) – 03 कैन
- चिरॉन यूरिन कलेक्टिंग बैग (2 लीटर) – 01 नग
- महिला बैग – 02 नग
- विभिन्न प्रकार की दवाइयाँ