अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ में 115 अटल परिसरों का होगा लोकार्पण, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी
उपमुख्यमंत्री अरुण साव
CG News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जंयती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार (24 दिसंबर) को मीडिया से बात करते हुए बताया कि गुरुवार को 115 अटल परिसरों को लोकार्पण किया जाएगा.
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे
डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने रायपुर के सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 115 अटल परिसरों का लोकार्पण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे.
छत्तीसगढ़ के निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे नायक थे, जो आने वाली पीढ़ियों को अपने कृतित्व से प्रेरित करते रहेंगे।
— Arun Sao (@ArunSao3) December 24, 2025
आज प्रेस वार्ता में श्रद्धेय अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को 115 नगरीय निकायों में होने वाले भव्य अटल… pic.twitter.com/xrakDfNG8O
‘छत्तीसगढ़ में गांव-गरीब का विकास हो रहा है’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने साल 2025 को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया था. देश के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी का विशेष योगदान रहा है. गांव के गरीब किसानों के लिए अटल जी ने काम किया. आधुनिक भारत का निर्माता हैं. छत्तीसगढ़ का निर्माण करने वाले अटल बिहारी जी है.
ये भी पढ़ें: CG News: 1 जनवरी से रायपुर में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरी सिस्टम, अपराध पर लगेगी लगाम
सीएम साय ने साल 2024 किया था भूमिपूजन
साल 2024 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 25 दिसंबर 2025 को सीएम विष्णुदेव साय ने इन अटल परिसरों का भूमिपूजन किया था. ये अटल परिसर अलग-अलग संभागों में हैं. सबसे ज्यादा अटल परिसर दुर्ग संभाग में 31 हैं. रायपुर संभाग में 25 अटल परिसर, बिलासपुर संभाग में 18 अटल परिसर, बस्तर संभाग में 22 अटल परिसर और सरगुजा संभाग में 19 अटल परिसर हैं.