कुलदीप सेंगर की जमानत के बाद उन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कहा- पीएम मोदी से मिलना चाहूंगी

Unnao Rape Victim Met Rahul Gandhi: पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि वह यहां अपना दुख बांटने आई थीं. उनके साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं.
Congress leader Rahul Gandhi (File Photo)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(File Photo)

Rahul Gandhi: उन्नाव रेप पीड़िता ने बुधवार (24 दिसंबर) को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 जनपथ स्थित बंगले पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. ये मुलाकात दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा सस्पेंड किए जाने के एक दिन बाद हुई है.

‘दोनों के आंखों में आंसू थे’

राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा कि दोनों की आंखों में आंसू थे. उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वे हमें इंसाफ दिलाने में मदद करेंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी मेरी बात सुनकर रो रहे थे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलना चाहती हूं. यह देश में पहली बार हो रहा है कि रेप का आरोपी जमानत पर रिहा होने वाला है. इस आदेश ने देश की बेटियों को कमजोर किया है.

राहुल गांधी के सामने पीड़िता ने रखी मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने राहुल गांधी के सामने तीन मांग रखी हैं-

  1. उच्चतम न्यायालय में कुलदीप सेंगर के खिलाफ लड़ने के लिए एक वकील की मदद चाहिए.
  2. उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में शिफ्ट किया जाए उन्हें मारे जाने का डर है.
  3. ⁠पीड़िता के पति के लिए बेहतर नौकरी की मांग गई.

15 लाख के निजी मुचलके पर जमानत

हाई कोर्ट ने सेंगर को 15 लाख के मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए हैं. जमानत के साथ ही हाई कोर्ट ने शर्तें भी रखी हैं. इनमें पीड़िता के घर से 5 किमी दूर रहना, हर सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट करना, पासपोर्ट को जमा करना शामिल है. साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अगर एक भी शर्त तोड़ी तो जमानत रद्द कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जनता परेशान तो अधिकारी भी होंगे परेशान, बिजली कटौती से नाराज विधायक ने अधिकारियों के घर का काटा कनेक्शन

क्या है पूरी घटना?

यूपी के उन्नाव जिले में साल 2017 के जुलाई में पीड़िता ने विधायक कुलदीप सेंगर और उसके भाई अतुल सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस हिरासत में कथित तौर पर अतुल सिंह ने पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद ये केस पूरे देश में चर्चा में रहा. 16 दिसंबर 2019 को दिल्ली की कोर्ट ने सेंगर को किडनैपिंग और रेप के मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी. जिसके बाद से ही कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद था

ज़रूर पढ़ें