VHT 2025: बिहार ने रचा इतिहास, 574 रनों का रिकॉर्ड और 14 साल के वैभव का ‘विराट’ धमाका
वैभव सूर्यवंशी
VHT 2025: घरेलू क्रिकेट के इतिहास में कल का दिन बेहद ऐतिहासिक रहा. बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में रनों का ऐसा सैलाब आया जिसने न केवल भारतीय रिकॉर्ड, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. रांची के मैदान पर बिहार के बल्लेबाजों ने वह कर दिखाया जो आज तक दुनिया की कोई भी टीम लिस्ट-ए क्रिकेट में नहीं कर पाई थी.
लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 574 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में 506 रन बनाए थे. इसके साथ यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 550 रन का आंकड़ा पार किया.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तांडव
इस ऐतिहासिक मैच के सबसे बड़े नायक वैभव सूर्यवंशी रहे. महज 14 साल और 272 दिन की उम्र में शतक जड़कर वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया. वैभव ने मात्र 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम था.
यह भी पढ़ें: VHT 2025: मैदान पर लौटा ‘Ro-Ko’ का तूफान, विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित और कोहली ने जड़े धमाकेदार शतक
सकीबुल गनी और आयुष लोहारुका का तूफान
यह जीत केवल वैभव के दम पर नहीं आई, बिहार के दूसरे बल्लेबाजों ने भी अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कप्तान गनी ने मात्र 32 गेंदों में शतक जड़कर धमाका कर दिया. यह किसी भी भारतीय का लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है. उन्होंने कुल 128 रनों की पारी खेली. इसके साथ आयुष लोहारुका ने भी शानदार 116 रनों का योगदान दिया, जिससे स्कोर 574 तक पहुँच सका.