एशेज में हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल! क्या Ravi Shastri संभालेंगे टीम की कमान?
रवि शास्त्री
Ravi Shastri: एशेज में मिली करारी हार ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और उनके कोचिंग स्टाफ की रातों की नींद उड़ा दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड में ‘बैजबॉल’ और हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया और गलियारों में एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है—भारत के पूर्व दिग्गज कोच रवि शास्त्री.
‘बैजबॉल’ पर मंडराए संकट के बादल
ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया था, लेकिन एशेज 2025 में मिली हार ने इस आक्रामक रणनीति की पोल खोल दी है. इंग्लिश मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि मैक्कुलम की ‘अंधाधुंध आक्रामकता’ ऑस्ट्रेलिया की सटीक गेंदबाजी के सामने फेल रही. सोशल मीडिया पर ‘Sack McCullum’ ट्रेंड कर रहा है और प्रशंसक अब एक ऐसे कोच की तलाश में हैं जो टीम में अनुशासन और जीतने का जज्बा भर सके.
क्यों चर्चा में आया रवि शास्त्री का नाम?
रवि शास्त्री का नाम चर्चा में आने के पीछे एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोंटी पनेसर का बयान है. बयान में कहा गया है “अगर इंग्लैंड को अपनी खोई हुई साख वापस पानी है और ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना है, तो उन्हें रवि शास्त्री जैसे ‘कड़क’ और ‘निडर’ मेंटर की जरूरत है, जिन्होंने भारतीय टीम को दो बार ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.”
यह भी पढ़ें: क्या सिक्किम के खिलाड़ी ने छुए रोहित शर्मा के पैर? जानें वायरल वीडियो के पीछे का पूरा सच
शास्त्री क्यों हो सकते हैं अहम
शास्त्री की कोचिंग में भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इंग्लैंड फिलहाल इसी फॉर्मूले की तलाश में है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट की गहरी समझ है और वे दबाव की स्थितियों को संभालने में माहिर हैं. हालांकि यह चर्चा फिलहाल शुरुआती स्तर पर है और आधिकारिक तौर पर ECB या रवि शास्त्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है.