भीड़-भाड़ से ब्रेक चाहिए? तो नए साल में घुमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ की ये जगह
Tandula Dam For New Year Celebration: नए साल के जश्न के लिए अगर आप भीड़भाड़, शोर-शराबे और महंगे पर्यटन स्थलों से दूर किसी शांत, प्राकृतिक और सुकून देने वाली जगह की तलाश में हैं, तो बालोद जिले में स्थित तांदुला डैम आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 26, 2025 10:04 AM IST
Tandula Dam For New Year Celebration: नए साल पर भीड़-भाड़ और महंगे टूरिस्ट स्पॉट से दूर सुकून की तलाश है, तो बालोद का तांदुला डैम बेहतरीन ऑप्शन है.
राजधानी रायपुर से महज 95 किमी दूर बालोद जिले में स्थित तांदुला डैम आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है.
नए साल के जश्न को और खास बनाने के लिए पर्यटक यहां लग्जरी कॉटेज में नाइट स्टे का आनंद ले सकते हैं.
वहीं डैम के पास में स्थित सियादेवी वाटरफॉल, सियादेवी मंदिर और गंगा मइया मंदिर के दर्शन का मौका मिलता है.
वहीं पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यहां वॉटर पार्क, वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, हॉर्स राइडिंग, बच्चों के खेलने के लिए कई गेम्स और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
तांदुला डैम में बालोद के अलावा रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, मैनपाट और नागपुर जैसे शहरों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.