IND W vs SL W: टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर, तिरुवनंतपुरम में होगा तीसरा मुकाबला

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें आज तीसरे मैच में सीरीज जीत पर होगी.
IND W vs SL W

टीम इंडिया

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें आज तीसरे मैच में सीरीज जीत पर होगी. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत ने सीरीज की शुरुआत विशाखापत्तनम में धमाकेदार अंदाज में की. पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे मैच में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का जलवा रहा, जिन्होंने मात्र 34 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई.

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

बल्लेबाजी के साथ-साथ भारत की गेंदबाजी भी सीरीज में बेहद कसी हुई रही है. स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. नई गेंदबाज श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने दूसरे मैच में 2-2 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. श्रीलंका की टीम दोनों ही मैचों में 130 के आंकड़े को पार करने में नाकाम रही, जो उनकी हार का मुख्य कारण बना.

तीसरे मैच में क्या होगा खास?

तीसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. यदि भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगा. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा ताकि बाकी बचे दो मैचों में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सके. श्रीलंका के लिए यह ‘करो या मरो’ की स्थिति है.

यह भी पढ़ें: एशेज में हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल! क्या Ravi Shastri संभालेंगे टीम की कमान?

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी.

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अटापट्टू, विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, काव्या कविंदी और शशिनी गिम्हानी.

ज़रूर पढ़ें