Raipur: मैग्नेटो मॉल तोड़ोफोड़ मामले में पुलिस एक्शन के विरोध में बजरंग दल, बढ़ाई गई थाने की सुरक्षा, जानें मामला

Raipur: रायपुर के मैग्नेटो मॉल में 24 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर गिरफ्तारी देने तेलीबांधा थाने पहुंचेंगे. इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
raipur_civil_line_thana

सिविल लाइन थाना, रायपुर

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बजरंग दल ‘जेल भरो आंदोलन’ करने जा रहा है. 24 दिसंबर को शहर के मैग्ननेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस एक्शन के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और तेलीबांधा थाने में एक साथ गिरफ्तारी देंगे. इसे लेकर तेलीबांधा थाने के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बजरंग दल का जेल भरो आंदोलन

24 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई थी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. CCTV फुटेज और कई वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को लेकर FIR दर्ज की थी. साथ ही एक्शन लेते हुए नाबालिग को हिरासत में लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. साथ ही इसका विरोध करते हुए अपनी गिरफ्तारी देने का फैसला लिया है.

बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थोड़ी देर में तेलीबांधा थाने गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचेंगे. इस जेल भरो आंदोलन के मद्देनजर तेलीबांधा थाना के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ में जमी बर्फ! 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, नए साल पहले बढ़ी भीड़

मॉल में तोड़फोड़

बता दें कि 24 दिसंबर को मैग्नेटो मॉल में करीब 30-40 लोग लाठी-डेंडा लेकर पहुंचे थे. इस दौरान इन लोगों ने मॉल में क्रिसमस की सजावट को तोड़ दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से उनका धर्म और जाति भी पूछी. इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है. इस घटना को लेकर आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत केस दर्ज किया गया है.

ज़रूर पढ़ें