Bihar Train Accident: बिहार के जमुई में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 नदी में गिरे, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आवाजाही ठप

Bihar Train Derail: बिहार के जमुई में सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा ही थी. ट्रेन के तीन डिब्बे बरुआ नदी में गिर गए, वहीं कुछ डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए.
Twelve wagons of a goods train derailed in Jamui Bihar disrupting traffic on the Delhi-Howrah railway line

जमुई रेल हादसा

Bihar Train Derail: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार (28 दिसंबर) को भीषण रेल हादसा हो गया. बिहार के जमुई में सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा ही थी. ट्रेन के तीन डिब्बे बरुआ नदी में गिर गए, वहीं कुछ डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. इस रेल रूट पर आवाजाही बाधित हो गई है.

अप-डाउन लाइन पर आवाजाही प्रभावित

बताया जा रहा है कि हादसा रविवार (27 दिसंबर) की रात 11.30 बजे हुआ. आसनसोल डिवीजन के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास ये हादसा हुआ. बरुआ नदी पर बने पुल पर सीमेंट की बोरियों से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई. इस दुर्घटना में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गया है. अप और डाउन लाइन दोनों पर आवाजाही ठप है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. ठंड और कोहरे की वजह से बचावदल को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे के उच्च अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस, आरपीएफ और तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं, 18 जनवरी को होगा चुनाव, 20 को होगा ऐलान

ज़रूर पढ़ें