दुनिया के इस हिस्से में नहीं चलता किसी का कानून, कोई भी झंडा गाड़कर बोल देता है मेरा देश

Country With No Owner: धरती पर आज भी एक ऐसी ज़मीन मौजूद है, जो तकनीकी रूप से किसी भी देश का हिस्सा नहीं है. न यहां पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ती है, न वीज़ा की, और न ही किसी सरकार का शासन लागू होता है. यह अनोखी जगह है बीर ताविल, जो अफ्रीका में स्थित एक सूना और बंजर रेगिस्तानी इलाका है. आधुनिक विश्व में जहां हर इंच ज़मीन पर किसी न किसी देश का दावा है, वहां बीर ताविल अंतरराष्ट्रीय राजनीति की एक अजीब भूल की तरह मौजूद है. औपनिवेशिक काल के सीमा विवादों, रणनीतिक स्वार्थों और कानूनी पेचों ने इसे “नो मैन्स लैंड” बना दिया. यही वजह है कि यह इलाका न केवल भूगोल बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और राजनीति के छात्रों के लिए भी एक जीवित उदाहरण बन चुका है.

ज़रूर पढ़ें