‘कांग्रेस में स्लीपर सेल एक्टिव’, CWC मीटिंग में दिग्विजय सिंह के बयान से माहौल गरमाया, खड़गे ने टोका
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दिग्विजय सिंह
Digvijaya Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस में भूचाल आ गया है. कांग्रेस दो धड़े में बंटी हुई नजर आ रही है, जहां एक धड़ा उनके बयान पर सहमति जता रहा है तो वहीं दूसरा उनके बयान का विरोध जता रहा है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की शनिवार को हुई बैठक में दिग्विजय सिंह ने पार्टी के भीतर स्लीपर सेल का मुद्दा उठाया.
‘पार्टी के भीतर स्लीपर सेल एक्टिव है’
कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी की ओर इशारा करते हुए CWC बैठक में दिग्विजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि पार्टी के भीतर स्पीलर सेल एक्टिव हैं. इन्हें पहचानने की जरूरत हैं. उनके इसी बयान के राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मीटिंग के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि हम आंदोलन और विरोध की बातें करते हैं लेकिन इन्हें जमीन पर लागू करने के लिए हमारा संगठन मजबूत नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कार्यशैली का जिक्र किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने और उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए संगठन को मजबूत की जरूरत है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने टोका
दिग्विजय सिंह की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बीच में ही टोका और अपना संबोधन खत्म करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अन्य लोगों की राय भी सुनना चाहते हैं. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान महासचिव केसी वेणुगोपाल के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग ट्वीट और रिट्वीट भी नहीं करते हैं.
दिग्विजय सिंह पीएम मोदी की पुरानी फोटो शेयर की थी
सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिग्विजय सिंह ने एक फोटो साझा की थी, जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी समेत कई बड़े नेता कुर्सी पर बैठे हैं और जमीन पर पीएम बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं. इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि किस प्रकार RSS जमीनी स्वयंसेवक कैसे जनसंघ नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना. उनका ये पोस्ट चर्चा का विषय रहा.