‘हमसे पले लोग आज हमको खत्म करने में तुले हैं’, उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने लंबे समय तक शिवसेना का इस्तेमाल किया
शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे(File Photo)
Uddhav Thackeray on BJP: शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम आपस में लड़े तो इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.
‘BJP ने लंबे समय तक शिवसेना का इस्तेमाल किया’
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को हमने पाला-पोसा वही आज हमको निगलना चाहते हैं. बीजेपी ने लंबे समय तक शिवसेना का इस्तेमाल किया है. दो गुजराती हमसे मुंबई को छीन रहे हैं. लेकिन शिवसेना ने लंबे समय तक मुंबई के लिए लड़ाई लड़ी है. हमसे मुंबई को कोई छीन नहीं सकता है.’
‘हमारी लड़ाई का फायदा BJP को मिलेगा’
उद्धव ठाकरे ने पार्टी के अंदर की गुटबाजी और मनमुटाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उद्धव ने कहा कि पार्टी की लड़ाई का फायदा बीजेपी को मिलेगा. मराठी एकता और अस्मिता के लिए एकजुटता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे ही लड़ते रहे तो बीजेपी को वॉकओवर मिल जाएगा.
‘मराठी ही मुंबई का मेयर बनेगा’
नगर निगम चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे कि लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जाएगा. उद्धव ने कहा कि वे खुद टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी लेंगे.
15 जनवरी को होगा चुनाव
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव की घोषणा पहले ही हो चुकी है. महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनवा 15 जनवरी 2026 को होगा, वहीं 16 जनवरी 2026 को चुनाव के नतीजे आएंगे. इन चुनावों में शिवसेना (ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ चुनाव लड़ेंगे. उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि मुंबई का मेयर एक मराठी ही बनेगा. मुंबई का मेयर शिवसेना (UBT) और MNS के गठबंधन से होगा.
ये भी पढे़ं: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाक के राष्ट्रपति का कबूलनामा, बोले- बंकरों में छिपने को मजबूर थे