नितिन नबीन को दिल्ली में मिला नया ठिकाना, अब राहुल गांधी के पड़ोसी बन जाएंगे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष!
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन(File Photo)
Nitin Nabin House: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को दिल्ली में नया ठिकाना मिल गया है. सरकार ने नितिन नबीन को दिल्ली के लुटियंस जोन में बंगला अलॉट किया है. बताया जा रहा है कि बंगले की रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है और 15-16 जनवरी तक शिफ्ट हो सकते हैं.
कार्यकारी अध्यक्ष को मिला बंगला नंबर 9
सरकार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को लुटियंस जोन का बंगला नंबर 9 आवंटित किया है. जबसे नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है तभी से उनके लिए बंगले की तलाश थी. काफी दिनों की खोजबीन और पड़ताल के बाद आखिरकार नितिन नबीन को दिल्ली में नया ठिकाना मिल ही गया.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बंगले के पास थी तलाश
सरकार और संगठन के लोग चाहते थे कि नितिन नबीन को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संसद के पास में ही बंगला आवंटित किया जाए. नितिन नबीन को जो बंगला अलॉट किया गया है, उसी के पास में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी बंगला है. राहुल गांधी लुटियंस जोन में बंगला नंबर 5 में रहते हैं. इसका मतलब ये है कि बीजेपी के कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन अब राहुल गांधी के पड़ोसी हो जाएंगे.
20 जनवरी को होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान
14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान 20 जनवरी को किया जाएगा. 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान 20 जनवरी को किया जाएगा. अगर नितिन नबीन अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वे चुने जाने वाले सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वहीं उनका कार्यकाल जनवरी 2029 तक प्रस्तावित होगा.
ये भी पढ़ें: ‘पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए मैंने डंडा लगाया’, नितिन गडकरी बोले- सख्त रुख अपनाया है