IND vs SL: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, एक साल में सबसे ज्यादा रनों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
स्मृति मंधाना
IND vs SL: भारतीय महिला क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाली स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया की सबसे दमदार बल्लेबाजों में क्यों गिना जाता है. मंधाना ने साल 2025 में रनों का ऐसा अंबार लगाया कि उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अपना ही रिकॉर्ड किया चकनाचूर
स्मृति मंधाना ने इससे पहले एक साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने पिछले साल खेले 35 मैचों में 1659 रन बनाए. लेकिन 2025 में उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर रही. श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने जैसे ही जरूरी आंकड़ा पार किया, वे एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.
𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁𝗳𝘂𝗹 🤝 𝗚𝗿𝗮𝗰𝗲𝗳𝘂𝗹
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
For her sublime knock, #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana is named the Player of the Match 🏅
Relive her knock ▶️ https://t.co/VOmV5kFbF5#INDvSL | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/K9KnEOOoK8
उन्होंने इस साल अब तक खेले 32 मैचों में 1703 रन बनाए हैं. जिसमें 23 वनडे मैचों में 1362 रन और 9 टी20 मैचों में 341 रन बनाए हैं. मंधाना वनडे क्रिकेट में एक साल में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 2025 उनके लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट में मंधाना ने कई अहम पारियां खेली.
यह भी पढ़ें: “गंभीर को हटाने की खबरें अफवाह”, BCCI सचिव ने नए कोच को लेकर जारी अटकलों पर लगाया विराम
टीम की जीत में अहम भूमिका
मंधाना का यह रिकॉर्ड केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि इसने भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाने में मदद की है. उनकी ठोस शुरुआत के दम पर भारत ने इस साल वर्ल्ड कप और कई बाइलेटरल सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा. स्मृति के इस फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वे आगामी वर्ल्ड कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगी.