IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs NZ: भारतीय सेलेक्टर्स आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ कड़े फैसले लेने जा रहे हैं.
Hardik Pandya Jasprit Bumrah

IND vs NZ: अगले साल की शुरुआत नें न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. भारतीय सेलेक्टर्स आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ कड़े फैसले लेने जा रहे हैं. टीम के दो सबसे बड़े मैच-विनर, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

बुमराह और हार्दिक को आराम क्यों?

पिछले कुछ महीनों में बुमराह ने लगातार क्रिकेट खेला है. सेलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पूरी तरह तरोताजा रखना चाहते हैं ताकि वे फरवरी में होने वाले घरेलू टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट रहें. वहीं, हार्दिक को वनडे फॉर्मेट में संभलकर खिलाया जा रहा है. उनकी फिटनेस और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए उन्हें इस सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इन दो दिग्गजों के टीम में शामिल ना होने पर टीम में कई युवा चहरे देखने को मिल सकते हैं. हार्दिक पांड्या के सबसे सटीक ऑप्शन नीतीश कुमार रेड्डी को देखा जा रहा है. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. नीतीश पिछले एक साल से सभी फॉर्मेंटों में योगदान दे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, एक साल में सबसे ज्यादा रनों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. बाएं हाथ का यह गेंदबाज नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी टीम के लिए बेहद उपयोगी है. इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह के ना होने पर टीम में शामिल थे. अर्शदीप के साथ मोहम्मद शमी की वापसी की भी संभावना जताई जा रही है.

ज़रूर पढ़ें