Stranger Things से लेकर Haq तक… इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
OTT Release This Week
OTT Release This Week: नए साल 2026 के स्वागत के साथ, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते कई तरह की रोमांचक फिल्मों व सीरीज की अपनी लाइनअप के साथ पूरी तरह तैयार हैं. नेटफ्लिक्स की ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के ग्रेंड फिनाले एपिसोड से लेकर ‘हक’ जैसी प्रशंसित फिल्मों तक, हर जॉनर के प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ खास है. आपकी नए साल की छुट्टियों को ये सीरीज और फिल्में ओर भी बेहतर बना देंगी. इस हफ्ते की नई ओटीटी रिलीज:
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 3 (Netflix)
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का आखिरी एपिसोड़ नए साल की शुरुआत के साथ देखने को मिलेगा. सीरीज का वॉल्यूम 3 या आखिरी एपिसोड़ 1 जनवरी 2026 को देखने को मिलेगा. वॉल्यूम 2 में, मैक्स मेफील्ड वास्तविक दुनिया में वापस आ गई है, लेकिन उसकी इस वापसी ने वेकना को और अधिक क्रोधित कर दिया है, जिससे अन्य बच्चों का जीवन खतरे में पड़ गया है. अब आखिरी एपिसोड में देखना होगा की बच्चे कैसे वेकना का अंत करते हैं.
हक (Haq) (Netflix)
सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म शाजिया बानो (यामी गौतम) की कहानी है, जो अपने पति वकील अब्बास (इमरान हाशमी) के खिलाफ न्याय की गुहार लगाती है. अब्बास दूसरी शादी कर लेता है और शाजिया को ‘ट्रिपल तलाक’ के जरिए चुप कराने की कोशिश करता है. यह फिल्म 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी.
एको (Eko) (Netflix)
एको एक मलयालम फिल्म है जो एक डॉग ब्रीडर कुरियाचन (सौरभ सचदेवा) की तलाश पर आधारित है. उसके लापता होने के बाद उसकी पत्नी मालाती और केयरटेकर पेयूस को उसके अतीत, उसके मलेशियाई कुत्तों और नेवी के साथ उसके संबंधों के बारे में कई डार्क सीक्रेट्स पता चलते हैं. यह 31 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
लव फ्रॉम 9 टू 5 (Netflix)
यह रोमांटिक कॉमेडी दो मेहनती कर्मचारियों, ग्रेसिएला और कंपनी मालिक के बेटे माटेओ की कहानी है. वे दोनों एक बड़ी अंडरवियर कंपनी में सी-ई-ओ (CEO) पद के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. यह 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ के पास मुंबई में नहीं है कोई घर, बोलीं- ‘घुटन हो रही है’
फॉलो माई वॉयस (Amazon Prime Video)
यह स्पेनिश टीन ड्रामा क्लारा (बर्टा कास्टांए) की कहनी दिखाता है, जो मेंटर हेल्थ संकट से जूझ रही है और घर में कैद रहने को मजबूर है. कहानी उसके और एक अनदेखे रेडियो होस्ट के बीच पनपते कनेक्शन को दिखाती है. इसे आप 2 जनवरी, 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
माई कोरियन बॉयफ्रेंड (Netflix)
माई कोरियन बॉयफ्रेंड 1 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह डॉक्यू-रियलिटी शो के-ड्रामा फंतासी और क्रॉस-कल्चरल रिश्तों की हकीकत के टकराव को दर्शाता है. सीरीज पांच ब्राजीलियाई महिलाओं की कहानी दिखाती है, जो कोरियाई पुरुषों के साथ लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते की मजबूती को परखने के लिए सियोल की यात्रा करती हैं.