“अफसर बताएंगे कब पहुंचेगी बिजली…”, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बयान से ग्रामीण हैरान, 2 साल से पूरा नहीं हुआ वादा
बिजली पहुंचाने को लेकर लक्ष्मी राजवाडे का बयान
CG News: छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों के धरना प्रदर्शन के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह समय नहीं बता सकती हैं कि जिन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, आखिर वहां कब तक बिजली पहुंच पाएगी.
‘अधिकारी तय करेंगे कब आएगी बिजली’
उन्होंने कहा है कि एक महीने में बिजली पहुंचेगी या 6 महीने में या फिर 1 साल में यह सब कुछ अधिकारी तय करते हैं. काम प्रक्रिया के साथ होता है, ऐसे में समय तय करना मुश्किल है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव हो रहा था तब लक्ष्मी राजवाड़े ने जिन गांवों में बिजली नहीं है, वहां पहुंचकर वादा किया था कि उनके विधायक बनने के 6 महीने में बिजली पहुंच जाएगी, लेकिन अब मंत्री के इस तरह दिए जा रहे बयान को सुनकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.
2 साल बाद भी बिजली से परेशान ग्रामीण
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के दो दर्जन से अधिक गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इसे लेकर पिछले विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्थानीय लोगों से वादा किया था कि उनके विधायक बनने के बाद 6 महीने में उनके गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी, लेकिन अब 2 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक बिजली नहीं पहुंची है.
ऐसे में पिछले दिनों सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चांदनी बिहार पर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बिजली की मांग पर धरना प्रदर्शन शुरू किया. अनिश्चितकालीन चल रहे धरना प्रदर्शन को स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थगित कराया था और उनसे वादा किया कि बिजली उनके गांव तक पहुंचे इसके लिए उनके द्वारा ठोस पहल किया जाएगा.
गांव में सोलर सिस्टम भी फेल
बिहारपुर इलाके के गांवो में बिजली नहीं होने के कारण सरकार के द्वारा आज से 12 साल पहले क्रेड़ा विभाग के माध्यम से सोलर सिस्टम से चलने वाले प्लांट लगाए गए थे, जिससे बिजली पैदा होता है और गांव में लोगों के घरों में बिजली पहुंचती है लेकिन यह सिस्टम यहां सक्सेस नहीं हुआ और करोड़ो रुपये का संसाधन बर्बाद हो चुका है, हर साल इसके मरम्मत में लाखों रुपए खर्च होते हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद ही पूरा सिस्टम फिर से खराब हो जाता है. यही वजह है कि लोग अपने घरों में टीवी, पंखे और कुलर नहीं लगा पा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी तरसते हैं. दूसरी तरफ इस इलाके में बिजली अब एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है.
बिजली काे राजनीती तेज
लक्ष्मी राजवाड़े ने पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आखिर पहले की सरकारों ने यहां बिजली पहुंचाने का काम क्यों नहीं किया, लेकिन लोग कह रहे हैं कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया, उसे सब जानते हैं, आपने यहां बिजली पहुंचाने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: Balrampur: ट्रक से 6 करोड़ के गांजा की तस्करी, नए साल से पहले ओडिशा से यूपी भेजी जा रही थी खेप
हालांकि, लक्ष्मी राजवाड़े ने बिजली को लेकर पहल की है और इसके लिए सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर कब लग पाएंगे, कब गांव में बिजली पहुंचेगी और 24 घंटे लोगों के घरों में बिजली रहेगी…ये अभी भी बड़ा सवाल है.