‘लड़ना है तो बाहर आओ, देख लूंगा’, दो सांसदों की तू-तू, मैं-मैं के बीच बोले विधायक, जूतम पैजार की नौबत! VIDEO
राजस्थान के डूंगरपुर में दो सांसदों की बहस के बीच विधायक ने सांसद को धमकाया.
Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर की जिला परिषद सभागार में जमकर हंगामा हुआ. यहां भारतीय जनता पार्टी(BJP) सांसद और भारत आदिवासी पार्टी(BAP) सांसद के बीच में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. वहीं इस बीच आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए और बीजेपी सांसद को लड़ने के लिए बाहर आने की चुनौती दे दी.
‘लड़ाई करना है तो बाहर आ जाना’
डूंगरपुर के जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत और बीजेपी सांसद मन्नालाल के बीच जमकर बहसबाजी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि बीजेपी सांसद मन्नालाल का हाथ
जूते तक पहुंच गया. इस दौरान आसपुर विधायक उमेश डामोर बीजेपी सांसद से उलझ गए. उन्होंने बीजेपी सांसद को धमकी देते हुए कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना देख लेंगे.
डूंगरपुर में दिशा की बैठक की दिशा भटक गई।
— BHARRATHARI NATHAWAT (@Bharrathari_N) December 29, 2025
बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद जमकर भिड़ते रहे। तू-तू-मैं-मैं के बीच बात धमकी तक चली गई और सुरक्षाकर्मियों को दोनों के बीच में आना पड़ा।#लोकतंत्र pic.twitter.com/iJLfphVqJy
सुरक्षा कर्मियों को देना पड़ा दखल
सांसद और विधायक के बीच हुई तीखी नोकझोक के बाद जिला परिषद सभागार में अफरा-तफरा का मौहाल बन गया. हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों सांसदों और विधायक को किसी तरह समझाबुझाकर शांत करवाया. इस दौरान सभागार में माहौल काफी गर्म रहा. हालांकि काफी देर तक अफरा-तफरी के माहौल के बाद बैठक को दोबारा शुरू किया गया और फिर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं नेताओं के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
..बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत का हाथ जूते तक पहुंच गया
— Bhawani Singh (@BhawaniSinghjpr) December 29, 2025
सुरक्षाकर्मी समझ गए कि अब सिर्फ दो सांसदो मे जुबानी जंग नहीं जूतम पैजार के हालात..
दृश्य डूंगरपुर में दिशा की बैठक का..
बाप सांसद राजकुमार रोत बनाम सांसद मन्नालाल pic.twitter.com/lfvltiUaGq
राज्य स्तर के मुद्दे उठाने पर बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किए जाने का एजेंडा सेट किया गया था. लेकिन तभी बैठक की अध्यक्षता करने वाले राजकुमार रोत ने राज्य सरकार के मुद्दे उठाए. बीजेपी सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं पर जोर दे रहे थे. इसको लेकर दोनों नेताओं में तीखी बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि बीजेपी नेता का हाथ जूता निकालने के लिए चला गया.