कितने पढ़े-लिखे हैं प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा? गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
Raihan Vadra Education: कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया है. ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रेहान ने अपनी पढ़ाई कहां तक की है.
रेहान वाड्रा का जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था, यानी उनकी उम्र 25 साल से अधिक हो चुकी है.
रेहान की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम मिराया वाड्रा है.
जानकारी के अनुसार, रेहान वाड्रा की पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई है.
रेहान की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में हुई. इसके बाद उन्होंने देहरादून में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी.
स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद रेहान लंदन चले गए, जहां उन्होंने एसओएएस यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री पूरी की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद रेहान वाड्रा ने कला के क्षेत्र में अपना कदम रखा, जहां पेशे से वे एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं.
रेहान रंगों, आकृतियों और तस्वीरों के जरिए अपनी बात कहने में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं.
इसके अलावा, रेहान को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के साथ-साथ प्रकृति, जानवरों और खुले वातावरण की तस्वीरें खींचने का बहुत शौक है.
रेहान वाड्रा अब तक अपनी पेंटिंग्स और आर्ट वर्क की कई प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं.