Karnataka: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक पर BJP सख्त, भेजा कारण बताओ नोटिस
Karnataka Politics: हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक के खिलाफ कर्नाटक में मुख्य सचेतक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 27 फरवरी को हुए चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस के लिए क्रॉस वोटिंग किया था. वहीं मतदान के दौरान पार्टी विधायक शिवराम हेब्बार अनुपस्थित रहे थे. इन दोनों के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है.
राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस ने कर्नाटक के तीन राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि व्हिप जारी होने के बावजूद सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में वोटिंग की, जिसके कारण बीजेपी केवल एक ही सीट जीत सकी.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? BJP का दावा, शिकायत दर्ज
पार्टी नेतृत्व से नाराज थे सोमशेखर और हेब्बार
बता दें कि सोमशेखर और हेब्बार कथित तौर पर बीजेपी नेतृत्व से नाराज थे. पिछले कुछ समय से कांग्रेस के साथ उनकी नजदीकियां देख गई. सोमशेखर यशवंतपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, वहीं हेब्बार येल्लापुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. राज्यसभा में पार्टी के खिलाफ मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोमशेखर ने बताया कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर यह फैसला किया. भाजपा से नाराज विधायक ने कहा, मैंने उनलोगों के लिए अपनो वोट दिया, जिन्होंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्कून निर्माण के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं को लागू करने का काम किया.
2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि दोनों नेताओं ने साल 2019 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में चल गए थे. इसी दौरान राज्य की वर्तमान कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर गठबंधन की सरकार गिर गई थी. बताते चलें कि राज्यसभा चुनाव में अजय माकन को 47, नासिर हुसैन को 47 और जीसी चन्द्रशेखर 45 वोटों से जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी के नारायणसा भंडागे राज्यसभा चुनाव जीतने में सफलता मिली.
पांच उम्मीदवारों ने पेश की थी दावेदारी
राज्यसभा के लिए कर्नाटक के चार सीटों के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी. जिनमें जनता दल सेक्यूलर के डी कुपेंद्र रेड्डी का नाम भी शामिल था. राज्यसभा चुनाव में कुल 99.5 फीसदी मतदान हआ, जिसमें कुल 223 मतदाताओं में से 222 ने अपना वोट डाला. जबकि वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायक शिवराम हेब्बार अनुपस्थित रहे. जिसको लेकर उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.