Sukma: साल 2025 के आखिरी दिन जवानों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में नक्सलियों का डंप, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
जवानों को मिली बड़ी सफलता
Sukma News: साल 2025 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में जवानों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिले में जवानों ने नक्सलियों का डंप बरामद किया है. साथ ही हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है. जिले के उरसांगल इलाके में जवानों ने यह सफलता हासिल की है.
सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता
सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी पर 30 दिसंबर को नवीन कैम्प उर्ससांगल से A+YP/coy 159 BN सीआपीएफ एवं जिला बल सुकमा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गोंदपल्ली एवं आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे.
इस अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप सामाग्री बरामद की गई है. इसमें हथियार, विस्फोटक सामग्री सहित अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गई हैं. इस प्रकार सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा माओवादियों के मंसूबों को विफल कर दिया गया. बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैंप वापस आईं.
नक्सलियों के बरामद डंप सामाग्रियों का विवरण-
- बोल्ड एक्शन रायफल-1 नग
- भरमार बंदूक- 3 नग
- 12 बोर सिंगल बैरल रायफल-1 नग
- 7.62 MM एसएलआर रायफल के राउंड – 150 नग
- 5.56 MM इंसास रायफल रायफल के राउंड – 150 नग
- .303 रायफल के राउंड -100 नग
- मैगजीन – 01 नग
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में लगातार संचालित ANTI NAXAL OPRATION से नक्सल संगठन को भारी नुकसान हुआ है. अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. नक्सलियों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है हिंसा छोड़कर शांति और विकास के मार्ग अपनाने पूना मार्गेम पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान में शामिल हों.