IND vs NZ Head-to-Head: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में किसका पलड़ा है भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs NZ
IND vs NZ Head-to-Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास दशकों पुराना और बेहद रोमांचक रहा है. दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन भारतीय जमीन पर टीम इंडिया को हराना न्यूजीलैंड के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. अब एक बार फिर दोनों दमदार टीमों के बीच वनडे की भिड़ंत देखने को मिलेगी. न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करने जा रही है. आइए देखते हैं वनडे क्रिकेट में किसी टीम का पलड़ा है भारी.
भारत-न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेट रिकॉर्ड
वनडे सीरीज के पहले भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 62 और न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है. जिनमें से 7 मैच बेनतीजा और एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, अगर घरेलू मैचों को देखें तो जीत का अंतर बेहद ज्यादा है. भारत ने 31 और न्यूजीलैंड ने केवल 8 मैचों जीत दर्ज की है.
दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला पिछली साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने आसान मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल कर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले कुछ मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में नहीं रहे हैं. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 6 मैचों में न्यूजीलैंड को एक भी जीत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: Team India: U19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.