Bharat Taxi: दिल्ली में लॉन्च हुई ‘भारत टैक्सी’, ओला-उबर को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कब तक दूसरे शहरों में होगा एक्सपेंशन

Bharat Taxi: भारत में कैब सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत टैक्सी ने दिल्ली की सड़कों पर उतरते ही अपनी धाक जमा ली है.
Bharat Taxi

Bharat Taxi

Bharat Taxi: भारत में कैब सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत टैक्सी ने दिल्ली की सड़कों पर उतरते ही अपनी धाक जमा ली है. कंपनी का दावा है कि उनका मॉडल न केवल किफायती है, बल्कि पूरी तरह से पारदर्शी भी है. लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर भारत टैक्सी ने जो आंकड़े हासिल किए हैं, वे हैरान करने वाले हैं. दिल्ली-NCR में रोजाना औसतन 5,500 से अधिक राइड्स पूरी की जा रही हैं. अब तक 1.4 लाख से ज्यादा ड्राइवरों ने खुद को इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर किया है.

ड्राइवरों और यात्रियों के लिए ‘वरदान’ क्यों है भारत टैक्सी?

जहाँ अन्य कैब कंपनियां ड्राइवरों से भारी-भरकम कमीशन वसूलती हैं, वहीं भारत टैक्सी ने एक ‘ड्राइवर-फर्स्ट’ नीति अपनाई है. सिर्फ ड्राइवर ही नहीं, यात्रियों के लिए भी यह ऐप काफी राहत भरा है. बारिश हो या ऑफिस का पीक टाइम, भारत टैक्सी में आपको अचानक बढ़े हुए किराए (Surge) का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐप में ‘पैनिक बटन’ और 24/7 लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है. अन्य ऐप्स की तुलना में बेस फेयर को काफी प्रतिस्पर्धी रखा गया है.

यह भी पढ़ें: ITR Refund: 31 दिसंबर के बाद भी मिल सकता है रिफंड, अपनाएं यह खास तरीका

आपके शहर में कब शुरू होगी सेवा?

दिल्ली में अपनी धाक जमाने के बाद, भारत टैक्सी अब दूसरे चरण के विस्तार की तैयारी में है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, साल 2026 के मध्य तक देश के दूसरे शहरों में सेवाएं शुरू कर सकती हैं. ट्रांजिट हब होने के कारण मुंबई और पुणे सबसे पहले विस्तार की योजना है. इसके बाद आईटी हब बेंगलुरु और हैदराबाद में कंपनी का विस्तार हो सकता है. टियर-2 शहरों में भी ‘भारत टैक्सी’ अपने बजट-फ्रेंडली मॉडल को उतारने वाली है.

ज़रूर पढ़ें