मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश को एक और झटका, भारत में ही खेलने होंगे T-20 वर्ल्डकप के मुकाबले!
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम
Bangladesh in T-20 World cup: आईपीएएल(IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज करने के बाद भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) के बीच विवाद बढ़ गया है. वहीं अब आईसीसी से बांग्लादेश को एक और बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक अब टी-20 वर्ल्डकप मैच में बांग्लादेश को अब सारे मैच भारत में खेलने पड़ सकते हैं. इसके पहले बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर मैच भारत में ना खेलने के लिए पत्र लिखा था.
बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं
भारत और श्रीलंका मिलकर टी-20 वर्ल्डकप 2026 की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं. बांग्लादेश को भी अपने चार मैच भारत में खेलने थे, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर वेन्यू चेंज करने के लिए कहा था, इसमें बांग्लादेश की तरफ से खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया गया था. लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के पीटीआई को दिए बयान के मुताबिक बांग्लादेश अपनी मर्जी के हिसाब से अचानक वेन्यू नहीं बदल सकता है. जिन टीमों को बांग्लादेश से मैच खेलना है, उनके लिए होटल से लेकर टिकट तक सभी की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में ये सब आसान नहीं है. अब आईसीसी ने अगर बीसीबी की बात नहीं मानी तो बांग्लादेश की टीम को 3 मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना होगा.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले से भारत में गुस्सा
पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. 20 दिनों के अंदर ही 3 हिंदुओं की हत्या कर दी गई. इसको लेकर भारत में काफी गुस्सा है और बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आईपीएल में भी केकेआर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम में रखा था. लेकिन विरोध के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया था. जिसके बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: ‘तो आप और क्या कर सकते हैं?’, KKR से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन