CG News: कड़ाके की ठंड में रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, कई अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबीयत
डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी,
CG News: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक उदासीनता और युवाओं के संघर्ष की तस्वीर सामने आई है. तूता में सहायक शिक्षक के 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.
नियुक्ति की मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थियों का अनशन जारी
डीएड अभ्यर्थी सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नियुक्ति नहीं दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थी 24 दिसंबर से आमरण अनशन पर हैं. हाईकोर्ट द्वारा 26 सितंबर 2024 को दो माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के आदेश के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है. डीएड अभ्यर्थियों की मांग है कि 2300 पदों पर तत्काल छठवें चरण की काउंसलिंग कर नियुक्ति दी जाए. सभी अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में भी दिन-रात अपनी मांग को लेकर तोता धरना स्थल पर डटे हुए हैं,,, इसमें बड़ी संख्या में लड़की और महिलाएं शामिल है. घर परिवार छोड़कर यह सभी अभ्यर्थी अपनी नौकरी के लिए गुहार लगा रहे हैं.
आमरण अनशन के दौरान बिगड़ी अभ्यर्थियों की हालत
अपनी मांगों को लेकर 24 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की हालत अब चिंताजनक हो गई है. शनिवार को अनशन स्थल पर कृष्णा साहू सहित आठ अभ्यर्थी भूख और कमजोरी के कारण बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद साथियों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अभनपुर और माना के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया.