Vistaar News|फोटो गैलरी|Vande Bharat Sleeper: इस रूट पर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए क्या-क्या होगी सुविधांए
Vande Bharat Sleeper: इस रूट पर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए क्या-क्या होगी सुविधांए
Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे जल्द ही हावड़ा से गुवाहाटी के बीच देश की नई पीढ़ी की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में है. यह ट्रेन खास इसलिए है क्योंकि इसे सरकारी कंपनी BEML ने तैयार किया है, जबकि इसकी अत्याधुनिक तकनीक रेलवे की प्रोडक्शन यूनिट Integral Coach Factory से ली गई है. सेमी-हाई-स्पीड श्रेणी की यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन स्पीड के साथ आधुनिक सुविधाओं, बेहतर सस्पेंशन, कम शोर और हाई-लेवल सेफ्टी सिस्टम से लैस है. नारंगी-ग्रे रंग की यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए आरामदायक बर्थ, ऑटोमेटिक दरवाजे और स्मार्ट कोच डिजाइन पेश करेगी. रेलवे की योजना है कि 2026 तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का नेटवर्क देशभर में तेजी से बढ़ाया जाए.
Written By अभय वर्मा
|
Last Updated: Jan 05, 2026 12:20 PM IST
1 / 8
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर चलेगी. इस ट्रेन का निर्माण सरकारी कंपनी BEML ने किया है. हालांकि इसकी मूल तकनीक ICF द्वारा विकसित की गई है. यह ट्रेन नारंगी और ग्रे रंग के नए लुक में तैयार की गई है. बाहरी डिजाइन पूरी तरह एरोडायनामिक रखा गया है.
2 / 8
हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर इसकी औसत गति 66 kmph होगी. रेलवे के अनुसार रूट अपग्रेड पर काम जारी है. भविष्य में इसकी रफ्तार और बढ़ाई जा सकती है.
3 / 8
वंदे भारत स्लीपर की डिजाइन स्पीड 180 kmph है. इसे सेमी-हाई-स्पीड श्रेणी में रखा गया है. फिलहाल ट्रैक सीमाओं के कारण इतनी गति संभव नहीं है.
4 / 8
इस स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. 11 कोच AC 3-टियर और 4 कोच AC 2-टियर होंगे. इसके अलावा 1 कोच फर्स्ट AC का होगा.
5 / 8
ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे और आधुनिक वेस्टिब्यूल होंगे. एक कोच से दूसरे कोच में जाना आसान होगा. साफ-सफाई के लिए खास डिसइंफेक्टेंट तकनीक लगाई गई है.
6 / 8
यात्रियों के लिए आरामदायक और बेहतर कुशनिंग वाली बर्थ लगाई गई हैं. नए सस्पेंशन सिस्टम से झटके और शोर कम होंगे. लंबी दूरी की यात्रा ज्यादा आरामदायक बनेगी.
7 / 8
ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे. AC 3-टियर में 611 यात्रियों की क्षमता होगी. AC 2-टियर में 188 और फर्स्ट AC में 24 यात्री होंगे.
8 / 8
सुरक्षा के लिए ‘कवच’ सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सुविधा होगी. जरूरत पड़ने पर यात्री सीधे ड्राइवर से बात कर सकेंगे. रेल मंत्रालय 2026 तक 12 स्लीपर वंदे भारत चलाने की योजना में है.