घर के वाई-फाई से अब होगी कमाई! सरकार की PM-WANI योजना के साथ बेचें अपना इंटरनेट डेटा, जानें क्या है तरीका

PM-WANI Yojana: आज कल इंटरनेट हमारी बुनियादी जरूरत बन चुका है. हम में से ज्यादातर लोग घर या दुकान पर वाई-फाई लगवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका यही वाई-फाई आपको पैसे कमाकर भी दे सकता है?
PM-WANI Yojana

PM-WANI Yojana

PM-WANI Yojana: आज कल इंटरनेट हमारी बुनियादी जरूरत बन चुका है. हम में से ज्यादातर लोग घर या दुकान पर वाई-फाई लगवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका यही वाई-फाई आपको पैसे कमाकर भी दे सकता है? भारत सरकार की PM-WANI योजना अब आम नागरिकों को अपना डेटा बेचकर कमाई करने का मौका दे रही है.

TRAI और DoT की यह योजना ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन का एक अहम हिस्सा है. इस योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट का जाल बिछाना है. इसके तहत कोई भी आम आदमी, छोटा दुकानदार या PDO बनकर अपना इंटरनेट दूसरों के साथ शेयर कर सकता है और बदले में पैसे कमा सकता है.

PDO बनने के फायदे

अपने मौजूदा वाई-फाई के खाली पड़े डेटा को बेचकर हर महीने कुछ हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ने के लिए आपको किसी महंगे लाइसेंस या भारी निवेश की जरूरत नहीं है. सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद सरल और पेपरलेस है. आप खुद भी अपना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसे पब्लिक के लिए भी खुला रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या पिता-पुत्र को पीएम किसान योजना का मिल सकता है लाभ? जानें कब आएगी 22वीं किस्त

योजना का लाभ कैसे लें?

  1. आपको pmwani.gov.in पर जाकर खुद को PDO के रूप में रजिस्टर करना होगा. इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है.
  2. रजिस्टर करने के बाद आपको एक PDO ID मिलेगी.
  3. इसके बाद वाई-फाई राउटर को रजिस्टर करें. जैसे ही आपका नेटवर्क लाइव होगा, यह आस-पास के यूजर्स को ‘पब्लिक वाई-फाई’ के रूप में दिखने लगेगा.
  4. जब भी कोई व्यक्ति आपके वाई-फाई को इस्तेमाल करेगा, तो पैसे कमा सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें