VHT 2026: पंजाब के खिलाफ सरफराज खान ने रचा इतिहास, लिस्ट A में सबसे फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

VHT 2026: भारतीय घरेलू क्रिकेट में आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
Sarfaraz Khan

सरफराज खान

VHT 2026: भारतीय घरेलू क्रिकेट में आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. सरफराज ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

मैदान पर आया ‘सरफराज तूफान’

जयपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान सरफराज खान ने पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. खान ने 20 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. उन्होंने केवल 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली और सबसे तेज लिस्ट ए फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. खान ने इस पारी के 10वें ओवर में अभिषेक शर्मा पर हमला बोला और एक ही ओवर में 30 रन बटौर लिए.

इससे पहले यह रिकॉर्ड बड़ौदा के अतीत सेठ के नाम था, जिन्होंने 2020-21 सीजन में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. सरफराज ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया. लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड अब भी श्रीलंका के कौशल्य वीरारत्ने के पास है. उन्होंने 1 नवंबर 2005 को कोलंबो में सिर्फ 12 गेंदों में पचास रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

यह भी पढ़ें: T20 WC से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, तिलक वर्मा की हुई इमरजेंसी सर्जरी, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर!

उनकी पारी रही बेकार

सरफराज खान ने भले ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली हो. लेकिन इसका टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 217 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टीम 215 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच गवा दिया.

ज़रूर पढ़ें