CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन, विकास और खेलों को लेकर सरकार प्रतिबद्ध, बोले अरुण साव

CG News: अरुण साव ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और खुशहाली लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते बड़े-बड़े नक्सली न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
Arun Sao

उप मुख्यमंत्री अरूण साव

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन को लेकर राज्य सरकार को लगातार सफलता मिल रही है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार पूरी गंभीरता और रणनीति के साथ इस दिशा में काम कर रही है.

‘नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं

अरुण साव ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और खुशहाली लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते बड़े-बड़े नक्सली न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में बस्तर नक्सल मुक्त होगा.

अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया

कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए अरुण साव ने कहा कि नक्सल उन्मूलन को लेकर कांग्रेस का इतिहास पूरी दुनिया के सामने है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने तथाकथित रोडमैप के नाम पर घोटाले किए, छत्तीसगढ़ के विकास को अवरुद्ध किया और नक्सलवादियों को खुली छूट दी.

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग सुरक्षा बलों के कार्यों पर सवाल उठाते रहे हैं, वही आज सफलता मिलने पर श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों से रिश्ते निभाने वाली कांग्रेस नक्सल उन्मूलन का रोडमैप बनाए, यह संभव नहीं है.

धान घोटाला मामले को संज्ञान में लिया जाएगा

कवर्धा जिले में धान घोटाले के आरोपों को लेकर उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी. जैसे ही पूरी जानकारी सामने आएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: नक्सलियों की टूटती कमर, आज दंतेवाड़ा में 50 से ज्यादा नक्सली करेंगे सरेंडर

छत्तीसगढ़ ‘ट्राइबल गेम्स’ की मेजबानी करेगा

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ‘ट्राइबल गेम्स’ की मेजबानी करने जा रहा है, जो राज्य के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि ‘बस्तर ओलंपिक’ का सफल आयोजन हो चुका है और अब सरगुजा ओलंपिक के आयोजन की तैयारी चल रही है. भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है और केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मंडविया इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ट्राइबल गेम्स और ओलंपिक आयोजनों से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और राज्य की पहचान खेलों के क्षेत्र में और मजबूत होगी.

ज़रूर पढ़ें