Vistaar News|फोटो गैलरी|9 एयरबैग्स और 12.6-इंच की बड़ी स्क्रीन, भारत आ रही है फॉक्सवैगन की सबसे लग्जरी SUV
9 एयरबैग्स और 12.6-इंच की बड़ी स्क्रीन, भारत आ रही है फॉक्सवैगन की सबसे लग्जरी SUV
Volkswagen SUV Tayron R-Line: Volkswagen 2026 की पहली तिमाही में भारत में नई प्रीमियम 7-सीटर SUV Tayron R-Line लॉन्च करेगी. लॉन्च के बाद यह कंपनी की भारत में फ्लैगशिप SUV होगी.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 09, 2026 04:47 PM IST
1 / 8
Tayron R-Line सीधे Toyota Fortuner और MG Motor Gloster को टक्कर देगी. कंपनी इसे लग्जरी और दमदार SUV चाहने वालों के लिए ला रही है.
2 / 8
Tayron की एंट्री से साफ है कि Volkswagen प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस कर रही है. कीमत प्रतिस्पर्धी रखने के लिए इसे लोकली असेंबल किया जा सकता है.
3 / 8
SUV में फैमिली के लिए भरपूर स्पेस और कंफर्ट मिलेगा. R-Line वैरिएंट इसे स्पोर्टी लुक और फील देता है.
4 / 8
डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल-विड्थ LED लाइट स्ट्रिप दी गई है. फ्रंट और रियर दोनों तरफ लाइटेड VW लोगो मिलेगा.
5 / 8
फीचर्स में 12.6-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी.
6 / 8
इसमें 10-कलर एंबिएंट लाइटिंग और Harman Kardon साउंड सिस्टम होगा. थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9 एयरबैग भी शामिल हैं.
7 / 8
इंजन के तौर पर 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. यह इंजन पावर और स्मूद ड्राइव के लिए जाना जाता है.
8 / 8
Tayron R-Line की एक्स-शोरूम कीमत 49–50 लाख रुपये हो सकती है. लॉन्च के बाद SUV सेगमेंट में मुकाबला और तेज हो जाएगा.