Train Cancelled: रायपुर–बिलासपुर रेल मार्ग पर ‘ROAD UNDER BRIDGE’ निर्माण के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
रायपुर रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द
Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. 11 जनवरी से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. दरअसल, रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को डी-लॉन्चिग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी ?
- दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को को गाडी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला, अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
- इसके अलावा दिनांक 11 जनवरी, 2026 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी. इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.