Raipur News: ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत कांग्रेस की पत्रकार वार्ता, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्र पर किया तीखा हमला

MGNREGA: पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर करने के हर प्रयास को सड़कों से लेकर संसद तक विरोध करेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का निर्णय तत्काल वापस लिया जाए.
tamradhwaj sahu

ताम्रध्वज साहू

Raipur News: मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के अंतर्गत आज रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस पत्रकार वार्ता को छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबोधित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

‘केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर कर रही है’

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने की साजिश न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है.

मनरेगा की नई व्यवस्था ठेकेदारी को बढ़ावा देगी’

आगे ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी, न्यूनतम मजदूरी और सम्मानजनक जीवन का आधार है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही तथाकथित वीबीजी राम जी योजना के माध्यम से मनरेगा की मूल भावना को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह नई योजना मनरेगा के संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर, ठेकेदारी व्यवस्था और मनमानी को बढ़ावा देगी.

सरकार मनरेगा बजट में कटौती कर रही है

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार लगातार मनरेगा के बजट में कटौती कर रही है, मजदूरी भुगतान में देरी हो रही है और राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाला जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर घट रहे हैं. यह गरीब विरोधी और मजदूर विरोधी नीति कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी.

ताम्रध्वज साहू ने केंद्र सरकार से क्या मांग की?

वहीं पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर करने के हर प्रयास को सड़कों से लेकर संसद तक विरोध करेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का निर्णय तत्काल वापस लिया जाए, योजना में किए गए सभी जनविरोधी बदलाव रद्द किए जाएं और ग्रामीण मजदूरों के काम व मजदूरी की पूरी गारंटी सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जनता को जागरूक करेगी और गरीब, किसान एवं मजदूरों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी.

ये भी पढ़ें-CG News: कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर चरणदास महंत का पोस्ट, कहा- ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का हिस्सा है…

ज़रूर पढ़ें