CG News: पंजाब के अमृतसर में सरपंच की हत्या के मामले में कामयाबी, रायपुर में दो आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में सरपंच की हत्या करने वाले दोनों शूटर रायपुर से गिरफ्तार.
CG News: पंजाब के अमृतसर जिले के तरनतारन में सरपंच की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए दोनों आरोपी रायपुर में छिपे हुए थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट ट्रांजिट रिमांड ले ली है. जिसके बाद अब दोनों आरोपियों को अमृतसर ले जाया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा जल्द रायपुर पुलिस कर सकती है.
शादी समारोह में की थी सरपंच की हत्या
यह हत्या 4 जनवरी को तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव में हुई थी. गांव के सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरी गोल्ड रिसॉर्ट नामक मैरिज पैलेस पहुंचे थे. समारोह के दौरान अचानक दो बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी डर के सरपंच के बेहद करीब जाकर उनके सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही सरपंच मौके पर ही गिर पड़े. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया. वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों हमलावर बिना चेहरा ढके, पिस्टल निकालकर वारदात को अंजाम देते हैं और फिर आराम से मौके से फरार हो जाते हैं. हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कुछ लोगों ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था. पुलिस इस सोशल मीडिया पोस्ट की भी गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कौन सा गैंग या नेटवर्क सक्रिय है. तकनीकी इनपुट, मोबाइल लोकेशन ट्रेस और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर पंजाब पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी रायपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम ने रायपुर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की और दबिश देकर दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो कौन थे जिनके जरिए रायपुर आए और और किसकी सहायता से यहां आकर छिपे हुए थे.
पंजाब पुलिस आरोपियों को अमृतसर ले जाएगी
फिलहाल पंजाब पुलिस सारे कागजी काम करने के बाद दोनों आरोपियों को अमृतसर ले जाएगी. जिसके बाद उम्मीद है कि पूरे मामले का खुलासा हो सकता है और ये पता चल सकता है कि कौन इस हत्या कांड के पीछे है किसने सरपंच की हत्या करवाई. क्या इसके पीछे कोई गंगवार या पॉलिटिकल एंगल तो नहीं और इसके साथ-साथ रायपुर में इनका कौन साथी था, जिसकी इन्होंने सहायता की.
ये भी पढे़ं: BJP की VB जी-राम-जी जनजागरण अभियान की कार्यशाला संपन्न, अरुण सिंह बोले- गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना