सुरक्षा का डर या कूटनीति? जब इन 6 दिग्गज टीमों ने ICC टूर्नामेंट में खेलने से कर दिया था साफ इनकार

T20 World Cup 2026: हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया.
T20 World Cup 2025

बांग्लादेश और इंग्लैंड

T20 World Cup 2026: हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया. बोर्ड ने भारत ना आने के पीछे सुरक्षा करणों का हवाला दिया. लेकिन क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका नहीं किसी टीम ने आईसीसी इवेंट के लिए आने से इंकार किया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं जब खेल पर राजनीति और सुरक्षा चिंताएं हावी हुई हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीमों का बहिष्कार न केवल अंक तालिका को प्रभावित करता है, बल्कि मेजबान देश की साख पर भी सवाल उठाता है.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (1996 वर्ल्ड कप)

1996 के वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे थे. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कोलंबो में एक बड़ा बम धमाका हुआ था. सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में अपना मैच खेलने से साफ मना कर दिया. आईसीसी के दबाव के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं मानी और श्रीलंका को ‘वॉकओवर’ मिल गया. ऑस्ट्रेलिया की राह पर चलते हुए वेस्टइंडीज ने भी 1996 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका का दौरा करने से इनकार कर दिया था.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (2003 वर्ल्ड कप)

दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या की सह-मेजबानी में खेले गए 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे में खेलने से मना कर दिया था. उस समय जिम्बाब्वे में राजनीतिक अस्थिरता और मानवाधिकारों का मुद्दा चरम पर था. सुरक्षा चिंताओं के कारण इंग्लैंड ने हरारे में मैच नहीं खेला, जिसका खामियाजा उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा. इसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा कारणों से केन्या की राजधानी नैरोबी में अपना मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

ऑस्ट्रेलिया और अन्य टीमें (2008 चैंपियंस ट्रॉफी)

2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वहां जाने से मना कर दिया. आखिर में आईसीसी को यह टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में इसे 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 650 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

बांग्लादेश (2026 टी20 वर्ल्ड कप)

ताजा मामला 2026 टी20 वर्ल्ड कप का है, जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है. हालांकि आईसीसी ने शुरुआती तौर पर इस मांग को खारिज किया है, लेकिन बांग्लादेशी बोर्ड अब भी अपने स्टैंड पर अड़ा है, जिससे क्रिकेट संबंधों में कड़वाहट बढ़ गई है.

ज़रूर पढ़ें