टी20 वर्ल्ड कप में सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के झूठ का पर्दाफाश! ICC ने BCB को लताड़ा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड.
ICC on BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में टी20 विश्व कप को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा है. भारत में टी20 वर्ल्डकप ना खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का झूठ अब बेनकाब होता हुआ दिख रहा है. इसको लेकर किसी और ने नहीं बल्कि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मुहर लगा दी है. आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में विश्वकप के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ड्रामेबाजी आई सामने!
आईसीसी की इस पुष्टि के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ड्रामेबारी भी सामने आ गई है. दरअसल इसके पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया था कि उन्होंने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर मैच भारत के बाहर खेलने के लिए आईसीसी से अपील की है. इसके बाद बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार अजीफ नजरुल ने कहा था कि आईसीसी ने उनकी चिंताओं को सुना है. इतना ही नहीं अजीफ नजरूल ने यहां तक दावा किया था कि आईसीसी ने उनके पत्र के जवाब में भी एक पत्र भेजा है. उस पत्र में तीन कंडिशन की बात की गई है, जिनके कारण बांग्लादेश की टीम को भारत में खतरा बढ़ जाएगा. पहला अगर अगर मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है. दूसरा, अगर बांग्लादेशी समर्थक बांग्लादेश की राष्ट्रीय जर्सी पहनकर घूमते हैं. तीसरा, बांग्लादेश के चुनाव नजदीक आने पर सुरक्षा का खतरा और बढ़ेगा.
बताया जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही पूरे मामले पर आधिकारिक बयान भी जारी कर सकता है.
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बढ़ा तनाव
दरअसल पूरा विवाद बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने के बाद शुरू हुआ. रहमान को रिलीज करने का फैसला आईसीसी के निर्देश पर लिया गया था. इसके बाद से बीसीसीआई और बीसीबी दोनों ही क्रिकेट बोर्डों के बीच तनाव चरम पर है.
ये भी पढे़ं: शिखर धवन ने आयरिश गर्लफ्रेंड से की सगाई, जानिए कौन हैं सोफी शाइन, जिन पर फिदा हुए ‘गब्बर’