ट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम, ईरान के साथ बिजनेस करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ बिजनेस के वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया
Donald Trump Tariff News: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने नए टैरिफ की घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल पर की है. इस ऐलान के बाद से ईरान और उसके साथ बिजनेस करने वाले साझेदार देशों पर आर्थिक दबाव पड़ेगा.
‘ये टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा’
सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ये टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. जो भी देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के साथ बिज़नेस कर रहा है, उसे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के साथ किए जाने वाले सभी बिज़नेस पर 25% टैरिफ देना होगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.
टैरिफ का असर भारत पर भी दिखेगा
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसला का असर भारत के साथ-साथ चीन, UAE, तुर्की समेत दुनियाभर के कई देशों पर पड़ेगा. ईरान में उसकी मौजूदा सरकार के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं. इन प्रदर्शनों को लेकर ईरान और यूएस के बीच तनाव है. अमेरिका ने ईरान को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि प्रदर्शनकारियों पर एक भी गोली चली तो अच्छा नहीं होगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस नए टैरिफ से दुनियाभर में अमेरिका के रिश्ते दूसरे देशों से प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, शेयर की तस्वीर, मचा बवाल!
600 लोगों के मारे जाने का दावा
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन पिछले दो हफ्तों से जारी हैं. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 600 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं अब तक 10,670 लोगों को हिरासत लिया गया है. वहीं, व्हाइट हाउस का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर कार्रवाई के संभावित सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. इस कार्रवाई में एयरस्ट्राइक भी शामिल है. इन सबके विपरीत ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शन के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है.