ये है छत्तीसगढ़ का अनोखा झरना, जहां पानी गिरने पर सुनाई देती है बाघ की दहाड़

Unique waterfall of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक ऐसा झरना है. जिसके पानी के गिरने की आवाज टाइगर की दहाड़ जैसी सुनाई देती है. अंबिकापुर के मैनपाट में बहुत से पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से एक टाइगर पॉइंट भी है. यहां झरना जब ऊपर से जमीन की ओर गिरता है, तो टाइगर की दहाड़ की आवाज सुनाई पड़ती है.

ज़रूर पढ़ें