Vistaar News|फोटो गैलरी|नए अवतार में लौटी Royal Enfield Goan Classic 350, ₹2.19 लाख की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये शानदार अपडेट्स
नए अवतार में लौटी Royal Enfield Goan Classic 350, ₹2.19 लाख की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये शानदार अपडेट्स
Royal Enfield Goan Classic 350: Royal Enfield ने भारत में Goan Classic 350 का 2026 मॉडल लॉन्च किया है. यह 349cc की बॉबर-स्टाइल बाइक है, जिसमें क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न अपडेट्स दिए गए हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 13, 2026 04:38 PM IST
1 / 8
Royal Enfield ने भारत में Goan Classic 350 का 2026 मॉडल लॉन्च किया है. यह 349cc की बॉबर-स्टाइल बाइक है, जिसमें क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न अपडेट्स दिए गए हैं.
2 / 8
बाइक अब देशभर के Royal Enfield डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
3 / 8
Shack Black और Purple Haze की कीमत 2,19,787 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
4 / 8
Trip Teal Green और Rave Red वेरिएंट 2,22,593 रुपये एक्स-शोरूम में मिलते हैं.
5 / 8
2026 मॉडल का सबसे बड़ा अपडेट असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच का जोड़ा जाना है.
6 / 8
इसमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे राइड के दौरान मोबाइल चार्ज किया जा सकता है.
7 / 8
बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क देता है.
8 / 8
इसका मुकाबला Jawa, Honda और Harley-Davidson की प्रीमियम बॉबर व क्लासिक बाइक्स से होगा.