CG News: रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रिजल्ट घोषित, मोहन तिवारी बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर दिलीप साहू की जीत
राजयपुर प्रेस क्लब के चुनाव में मोहन तिवारी अध्यक्ष चुने गए हैं.
CG News: रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी की जीत हुई है. वहीं दिलीप साहू उपाध्यक्ष बने हैं. इसी तरह महासचिव के पद पर गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश यदु चुने गए हैं. जबकि भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू संयुक्त सचिव बने हैं.
268 वोटों से जीते मोहन तिवारी
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के परिणाम मंगलवार रात जारी किए गए. इसमें अध्यक्ष पद के लिए मोहन तिवारी 268 वोटों से विजयी हुए. वहीं महासचिव पद के लिए गौरव शर्मा 194 वोट, उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप साहू 123 वोट, कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश यदु 199 वोट, संयुक्त सचिव के पद पर भूपेश जांगड़े 149 मत और निवेदिता साहू 154 मतों से विजयी हुईं.
चुनावी मैदान में थे 37 प्रत्याशी
चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 37 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सह सचिव जैसे पदों के लिए प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इन पदों पर रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में कुल 647 मतदाताओं ने वोटिंग की. वोटिंग में युवा और वरिष्ठ पत्रकारों ने भागीदारी दिखाई.
वहीं रिजल्ट के परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने जमकर जश्न मनाया. ढोल-नगाड़ों के साथ उनके समर्थक थिरकते नजर आए.