‘क्या आप जिंदा हैं?’, वायरल हो रहा है मौत की खबर देने वाला ‘Are You Dead?’ ऐप

Are You Dead: चीन में इन दिनों एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला ऐप 'Are You Dead?' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Are You Dead

Are You Dead App

Are You Dead: चीन में इन दिनों एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला ऐप ‘Are You Dead?’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह ऐप तकनीक और मानवीय अकेलेपन के बीच के धुंधले होते अंतर को दर्शाता है. जहाँ आमतौर पर ऐप्स मनोरंजन या काम को आसान बनाने के लिए होते हैं, वहीं यह ऐप सिर्फ आपकी सलामती की खबर आपके करीबियों तक पहुँचाने के लिए बनाया गया है.

शहरी जीवन की भागदौड़ और बढ़ते अकेलेपन के बीच, चीन के लाखों लोग एक ऐसे ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं जो हर 48 घंटे में उनसे एक ही सवाल पूछता है— “क्या आप जिंदा हैं?”. सुनने में यह किसी डार्क थ्रिलर जैसा लग सकता है, लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में यह कई लोगों के लिए सुरक्षा की एक अंतिम उम्मीद बन गया है.

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

इस ऐप का इंटरफेस और काम करने का तरीका बेहद सरल और सीधा है. यूज़र को हर 48 घंटे में ऐप खोलकर एक बड़ा बटन दबाना होता है जिस पर लिखा होता है— ‘I’m Alive’ (मैं जिंदा हूँ). अगर यूज़र लगातार दो बार चेक-इन करना भूल जाता है या बटन नहीं दबाता, तो ऐप इसे खतरे का संकेत मानता है. ऐप अपने-आप यूज़र के चुने हुए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज देता है कि शायद यूज़र के साथ कुछ अनहोनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Silver Rate: रॉकेट बनी चांदी, आज भी 12 हजार रुपए का उछाल, 1 साल में 200% से ज्यादा का रिटर्न, जानें अब कितनी कीमत

शहरी जीवन की कड़वी हकीकत

इस ऐप की लोकप्रियता चीन के बदलते सामाजिक ढांचे की ओर इशारा करती है. बड़े शहरों में लाखों लोग एक ही इमारत में रहकर भी एक-दूसरे के लिए अजनबी हैं. ऐप का नाम ‘Are You Dead?’ जानबूझकर चौंकाने वाला रखा गया है ताकि लोग इसकी गंभीरता को समझ सकें. हालांकि कुछ लोग इसे डरावना मानते हैं, लेकिन इसके यूज़र्स का मानना है कि यह सादगी और सीधापन ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

ज़रूर पढ़ें