BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती, रिजवान के फ्लॉप शो के बाद हसन अली की खराब फील्डिंग, Video
हसन अली और मोहम्मद रिजवान
BBL: बिग बैश लीग 2025-26 के मौजूदा सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य से यह चर्चा उनके खेल से ज्यादा उनके साथ हुए विवादों और गलतियों को लेकर हो रही है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पिछला 48 घंटा काफी भारी रहा है. जहां एक तरफ अनुभवी बल्लेबाज रिजवान को अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण बीच पारी से वापस बुला लिया गया, वहीं तेज गेंदबाज हसन अली अपनी फील्डिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
Hasan Ali would want his time back again after conceding this boundary 😩
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 13, 2026
📺 Watch #BBL15 on Fox Cricket's Channel 501
✍️ BLOG https://t.co/JqgtlHUkDt
🔢 MATCH CENTRE https://t.co/Jp5hWXispx pic.twitter.com/xITdEcSHIf
हसन अली की खराब फील्डिंग
मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले में हसन अली ने एक ऐसी गलती की जिसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. मेलबर्न स्टार्स मात्र 84 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 8वें ओवर में जब तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे, तब एक गेंद कवर की ओर गई.
हसन अली गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़े, लेकिन वे गेंद की गति और दिशा का अंदाजा लगाने में पूरी तरह विफल रहे. गेंद उनके हाथों के पास से निकलकर बाउंड्री पार कर गई. इस ‘मिस्ड फील्डिंग’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहाँ फैंस उनकी फिटनेस और एकाग्रता पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: पहले स्थान पर ‘ किंग’ कोहली की वापसी, 1736 दिनों बाद नंबर 1 ODI बल्लेबाज बने विराट
BBL इतिहास के पहले ‘रिटायर्ड आउट’ विदेशी खिलाड़ी
इससे ठीक एक दिन पहले, सोमवार को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच में एक दुर्लभ वाकया देखने को मिला. मोहम्मद रिजवान 23 गेंदों पर मात्र 26 रन बना पाए थे.
रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड ने रणनीतिक फैसला लेते हुए रिजवान को ‘रिटायर्ड आउट’ कर वापस बुला लिया ताकि कोई आक्रामक बल्लेबाज क्रीज पर आ सके. रिजवान बीबीएल के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.