IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में राहुल की दिखी क्लास, मुश्किल स्थिति से भारत को निकाला, जड़ा दमदार शतक

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.
KL Rahul

केएल राहुल

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 118 रन तक अपने 4 बड़े विकेट (रोहित, शुभमन, विराट और श्रेयस) खो दिए थे. ऐसे समय में केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने न केवल पारी को संभाला, बल्कि अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी कर कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

राहुल का दमदार शतक

भारत की खराब शुरुआत के बाद 22वें ओवर में अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबादी के लिए उतरे. विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी राहुल के कंधो पर आ गई. राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 112 रन का पारी खेली. राहुल ने पहले जडेजा के साथ 73 और नीतीश रेड्डी के साथ 57 रन की पार्टनरशिप बनाई.

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन की दरकार

केएल राहुल के शतक और कप्तान शुभमन गिल की फिफ्टी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 285 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम अब अपनी गेंदबाजी के दम पर सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए रोहित और विराट, गेंदबाजों ने कराई कीवी टीम की वापसी

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स

ज़रूर पढ़ें