IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में केएल राहुल का शतक बेकार, जानें टीम इंडिया की हार के 3 सबसे बड़े कारण

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 284 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.
IND vs NZ

भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 284 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, जिसे कीवी टीम ने 47.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. केएल राहुल ने शानदार 100 रन बनाए, लेकिन अंत में उनकी यह पारी बेकार साबित हुई.

गेंदबाजों का विकेट न निकाल पाना

भारतीय गेंदबाजों ने राजकोट की सपाट पिच पर पूरी तरह निराश किया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों, खासकर डेरेल मिशेल (131)* और विल यंग (87) ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को साधारण साबित कर दिया. पूरे मैच के दौरान गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए, जिससे कीवी बल्लेबाजों पर कभी दबाव नहीं बन सका.

गिल-राहुल के अलावा बल्लेबाजी का फ्लॉप शो

ओपनर शुभमन गिल (56) और मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल (100) ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के कारण भारत 300+ के स्कोर तक नहीं पहुंच सका, जो इस पिच पर सुरक्षित माना जा रहा था.

खराब फील्डिंग और कैच ड्रॉप

मैच के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग भी स्तर के अनुरूप नहीं रही. कई मौकों पर रन रोकने में ढिलाई बरती गई और कैच टपकाने के कारण कीवी बल्लेबाजों को जीवनदान मिले. फील्डिंग की इस सुस्ती ने कीवी टीम का काम और भी आसान कर दिया.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले वीजा विवाद, अली खान के दावे पर यूएसए क्रिकेट का बड़ा खुलासा, क्या वाकई भारत ने किया इनकार?

अब इंदौर में होगा फैसला

सीरीज अब 1-1 से रोमांचक मोड़ पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी (रविवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अपनी फील्डिंग और डेथ ओवर गेंदबाजी में सुधार करना होगा.

ज़रूर पढ़ें