यूपी-बिहार के यात्रियों की मौज! बंगाल से वाराणसी और दिल्ली जाना होगा आसान, जानें नई अमृत भारत का रूट और किराया

Amrit Bharat Expres: रेलवे ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेषकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है.
Amrit Bharat Expres

Amrit Bharat Expres

Amrit Bharat Expres: रेलवे ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेषकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. नई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच शुरू होने जा रहा है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और कम बजट में लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी.

यह ट्रेन औद्योगिक बंगाल को सांस्कृतिक वाराणसी और प्रशासनिक दिल्ली से जोड़ता है सियालदह, हावड़ा, धनबाद, वाराणसी कैंट, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं. पीएम मोदी 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे.

अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियतें

यह ट्रेन आधुनिक ‘पुश-पुल’ तकनीक पर आधारित है, जिसमें आगे और पीछे दो इंजन होते हैं, जो इसे तेजी से रफ्तार पकड़ने में मदद करते हैं. अधिकतम रफ्तार 130 किमी/घंटा और औसत रफ्तार लगभग 100 किमी/घंटा. गैर-वातानुकूलित (Non-AC) होने के बावजूद इसमें आधुनिक स्लीपर और जनरल कोच हैं, जिनमें झटकों से बचने के लिए सेमी-परमानेंट कपलर लगे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘क्या आप जिंदा हैं?’, वायरल हो रहा है मौत की खबर देने वाला ‘Are You Dead?’ ऐप

कितना होगा किराया?

अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों के स्लीपर क्लास की तुलना में थोड़ा अधिक होता है, लेकिन यह सुपरफास्ट सुविधाओं के साथ आता है. इसका किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाता है. हावड़ा से दिल्ली (लगभग 1440 किमी) का स्लीपर किराया 650 से 750 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. बिहार के गया या यूपी के लखनऊ से दिल्ली का किराया और भी कम (लगभग 450-550 रुपये) होगा.

ज़रूर पढ़ें