U-19 World Cup 2026: भारतीय गेंदबाजों का ‘तूफान’, अमेरिका को महज 107 रनों पर किया ढेर, हेनिल पटेल ने खोला पंजा

U-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय युवा टीम का विजय रथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है. आज अमेरिका (USA) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
Team India

टीम इंडिया

U-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय युवा टीम का विजय रथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है. आज अमेरिका (USA) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सटीक लाइन-लेंथ और धारदार गेंदबाजी के दम पर अमेरिका की पूरी टीम को केवल 107 रनों पर समेट दिया.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी अमेरिकी बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत से ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा. पहले ओवर से ही अमेरिकी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना दूभर हो गया. भारतीय गेंदबाजों की स्विंग और गति के सामने अमेरिका के पास कोई जवाब नहीं था. महज 39 रनों के भीतर ही उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

अमेरिका की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. मध्यक्रम में कुछ छोटी साझेदारियां बनाने की कोशिश हुई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने आते ही मोर्चा संभाला और अमेरिका को 107 के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. अब भारत को जीत के लिए 108 रनों की दरकार है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: इंदौर वनडे में होगा फैसला, क्या बरकरार रहेगी विराट की नंबर-1 कुर्सी या बाजी मार ले जाएंगे मिचेल?

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल

अमेरिका U19 (प्लेइंग XI): साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (डब्ल्यू), उत्कर्ष श्रीवास्तव (सी), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी

ज़रूर पढ़ें