“इनका PAN-Aadhaar बनवा दो!” डेरिल मिचेल की बल्लेबाजी देख आकाश चोपड़ा हुए हैरान
आकाश चोपड़ा और डेरिल मिचेल
Aakash Chopra: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे डेरिल मिचेल, जिन्होंने नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेली. मिचेल की इस “कोल्ड-ब्लडेड” पारी को देखकर आकाश चोपड़ा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इस कीवी बल्लेबाज के लिए ‘भारतीय नागरिकता’ की मजाकिया मांग कर डाली.
“मिचेल का पैन और आधार कार्ड बनवा दो”
आकाश चोपड़ा ने कहा कि डेरिल मिचेल जिस तरह से भारत में रन बनाते हैं, उन्हें अब यहाँ का पैन कार्ड (PAN) और आधार कार्ड (Aadhaar) बनवा लेना चाहिए. चोपड़ा का मानना है कि मिचेल को भारतीय परिस्थितियां इतनी रास आती हैं कि वह यहाँ के किसी स्थानीय खिलाड़ी की तरह ही सहज होकर बल्लेबाजी करते हैं. चोपड़ा ने उनकी निरंतरता की सराहना करते हुए कहा, “भारत इन्हें (मिचेल को) बहुत सूट करता है. जिस तरह से यह स्पिनरों को खेलते हैं और दबाव में पारी को आगे ले जाते हैं, वह वाकई काबिले तारीफ है.”
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के आगे टेके घुटने, विवादित बयानबाजी करने वाले नजमुल इस्लाम को हटाया
राजकोट में मिचेल का ‘तूफान’
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक समय संकट में थी, लेकिन मिचेल ने मोर्चा संभाला और महज 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.उन्होंने भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के खिलाफ बेहद आक्रामक रुख अपनाया और उन्हें विकेट के लिए तरसा दिया. उन्होंने विल यंग (87) के साथ मिलकर 162 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत के हाथ से मैच छीन लिया.