इंस्टाग्राम, दोस्ती, प्यार, शादी, ब्रेकअप और अपहरण की अनोखी कहानी

सरगुजा पुलिस भी तत्काल एक्टिव हो गई और गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी साइबर सेल के मदद से जांच आगे बढ़ी और पता चला कि आरोपी लड़की को लेकर मनेन्द्रगढ़ की तरफ जा रहे हैं.
koria district kidnapping

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कोरिया जिले की रहने वाली एक लड़की इंस्टाग्राम का उपयोग करती है. इंस्टाग्राम से उसकी दोस्ती मध्य प्रदेश में रहने वाले एक लड़के से हो जाती है और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है. दोनों साथ रहने की बात रहने लगते हैं और फिर दोनों आपस में शादी भी कर लेते हैं. वक्त बीतता जाता है लेकिन इस बीच दोनों के रिश्ते में दरार आ जाती है और लड़की वापस अपने घर आ जाती है.

जब लड़के को जैसे पता चलता है कि उसकी प्रेमिका अंबिकापुर के एक दुकान में रहकर काम कर रही है, वह अपने दोस्तों के साथ अंबिकापुर पहुंचता है और कार से अपहरण कर लेता है. आसपास के लोग इस घटना की जानकारी पुलिस को देते हैं और पुलिस की टीम युवकों का पीछा करना शुरू करती है.

अंबिकापुर से 100 किलोमीटर दूर मनेन्द्रगढ़ में आरोपियों को पकड़ लिया जाता है और पुलिस जब आरोपियों से पूछताछ करती है तो बड़ा खुलासा होता है पुलिस भी कहानी सुनकर हैरान रह जाती है. सरगुजा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक युवक और लड़की की पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. घटना के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है.

प्यार में आई दरार

कोरिया जिले की रहने वाली प्रिया [नाम परिवर्तित] का इंस्टाग्राम में मध्य प्रदेश की राजगढ़ में रहने वाले एक युवक से बातचीत होता था. बातचीत कई महीनो तक चलता रहा और फिर दोनों में दोस्ती हो गई धीरे-धीरे दोस्ती मोहब्बत में बदल गई और इसके बाद दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया. फोन पर भी बातचीत होने लगी और फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली और प्रिया, मध्य प्रदेश में जाकर रहने लगी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन सोशल मीडिया का यह प्यार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका और दोनों के मोहब्बत में दरार आ गई. प्रिया अपने प्रेमी को छोड़कर वापस अपने घर कोरिया जिले आ गई.

पीड़िता ने इसके बाद तय किया कि वह अंबिकापुर में रहकर कुछ काम करेगी और अंबिकापुर के एक किराए के मकान में रहने लगी उसने एक फर्नीचर दुकान में काम खोजा और कुछ महीनों से दुकान में काम कर रही थी. इसी बीच प्रिया के प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका अंबिकापुर में रह रही है. तब वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार से अंबिकापुर पहुंचा और उसकी रेकी करने के बाद जब वह ड्यूटी बाद अपने किराए के मकान में पहुंचने वाली थी. तभी रास्ते से कार में जबरन बैठा कर सभी आरोपी भागने लगे. आसपास के लोगों ने अपहरण की पूरी घटना को देखा और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: Rajnandgaon: मेला घुमाने का दिया लालच, फिर मूक-बधिर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लड़की को कब्जे से छुड़ाया

सरगुजा पुलिस भी तत्काल एक्टिव हो गई और गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी साइबर सेल के मदद से जांच आगे बढ़ी और पता चला कि आरोपी लड़की को लेकर मनेन्द्रगढ़ की तरफ जा रहे हैं. मनेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लिया और सड़क पर भारी वाहनों को खड़ा कर मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद जब कार पहुंची तब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से लड़की को छुड़ाया.

ज़रूर पढ़ें